टीवी एक्ट्रेस हिना खान को बिन मेकअप देख सोशल मीडिया यूजर्स उड़ा रहे जमकर खिल्ली, चेहरे से लेकर कपड़ों तक पर आ रहे कमेंट



बिन मेकअप लुक में स्पॉट हुईं हिना खान, TV Bahu akshara aka hina khan without makeup look







मुंबई. टीवी की अक्षरा यानी हिना खान लंदन ट्रिप से लौट आई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर बिना मेकअप स्पॉट किया गया। हिना ने लॉन्ग ब्लू जैकेट को ऑरेंज टॉप और ब्लू रिप्ड जींस के साथ कैरी किया था। ये अटायर उनपर सूट नहीं हो रहा था। सोशल मीडिया पर उन्हें गेटअप के लिए खराब कमेंट्स मिल रहे हैं। किसी ने उन्हें काली माता कहा तो किसी ने कपड़े देखकर भिखारी से उनकी तुलना कर दी। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि वो लंदन से किसी के कपड़े चुराकर भागी हैं। बता दें, हिना अक्सर अपने स्टनिंग लुक से सुर्खियों रहती हैं।








Previous
Next Post »